13th SEPTEMBER 2021 || EXAM RELATED CURRENT AFFAIRS QUIZ AND ONE LINER IN BOTH ENGLISH AND HINDI LANGUAGE || FOR ALL COMPETITIVE EXAM

CURRENT AFFAIRS


13 SEPTEMBER 2021

Exam Related Current affairs quiz and One liner Current affairs in both English and Hindi language


#Current Affairs Quiz in English


1. Who has been appointed as the Regional Director of International Court of Arbitration? 

(A) Sidharth Luthra 

(B) Mohan Parasaran 

(C) Mukul Rohatgi

(D) Tejus Chauhan 

(E) Pinky Anand 


2. Recently, the International Olympic Committee (1OC) has suspended which country after it failed to send delegation to the Tokyo Games? 

(A) South Korea 

(B) Philippines 

(C) Vietnam 

(D) North Korea 

(E) Indonesia 


3. Who of the following is writer of the book "Haryana Environment and Pollution Code"? 

(A) Dheera Khandelwal 

(B) Rajiv Gauba 

(C) Rajeev Ranjan 

(D) Nivedita Roy 

(E) Vijay Kumar Yadav 


4. Who has been named as chairman of National Commission for Minorities? 

(A) Praveen Pardeshi 

(B) Kishori Pednekar 

(C) lqbal Singh Lalpura 

(D) Rajesh Tope 

(E) lqbal Singh Chahal 


5. Who was the chief minister of Gujarat, who has resigned recently? 

(A) Mansukh Mandaviya 

(B) Vijay Rupani 

(C) Nitinbhai Patel 

(D) Mafatlal Patel 

(E) Anandiben Patel


6. National Payments Corporation of India (NPCI) in partnership with which company to launch the plug-and-play RuPay credit card stack, "nFiNi? 

(A) Fiserv Inc 

(B) First Data 

(C) FIS 

(D) Global Payments 

(E) Finastra 


7. Who has been elected as the chairman of the assembly of the Asian Organization of Supreme Audit Institutions (ASOSAI)? 

(A) Rajiv Mehrishi 

(B) Manoj Sinha 

(C) RK Mathur 

(D) SK Sharma 

(E) GC Murmu 


8. The National Mission for Clean Ganga has organized Himalayan Diwas on which day of September? 

(A) 10 September 

(B) 08 September 

(C) 12 September 

(D) 09 September 

(E) 11 September 


9. The world's largest plant designed to capture carbon dioxide out of the air has started in which country? 

(A) Iceland 

(B) Greenland 

(C) Norway 

(D) Ireland 

(E) Finland 


10. Which country has successfully launched new Earth observation satellite "Gaofen-5 02"? 

(A) Russia 

(C) South Korea 

(E) China 

(B) Japan 

(D) North Korea



#Current Affairs Quiz in Hindi


1. अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायालय के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? 

(A) सिद्धार्थ लूथरा 

(B) मोहन प्रसिरान 

(C) मुकुल रोहतगी 

(D) तेजस चौहान 

(E) पिंकी आनंद 


2. हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने टोक्यो खेलों में प्रतिनिधिमंडल भेजने में विफल रहने के बाद किस देश को निलंबित कर दिया है? 

(A) दक्षिण कोरिया 

(B) फिलीपींस 

(C) वियतनाम 

(D) उत्तर कोरिया 

(E) इंडोनेशिया 


3. निम्नलिखित में से कौन "हरियाणा पर्यावरण और प्रदूषण संहिता" पुस्तक के लेखक हैं? 

(A) धीरा खंडेलवाल 

(B) राजीव गौबा 

(C) राजीव रंजन 

(D) निवेदिता रॉय 

(E) विजय कुमार यादव 


4. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नामित किया गया है? 

(A) प्रवीण परदेशी

(B) किशोरी पेडनेकर 

(C) इकबाल सिंह लालपुरा 

(D) राजेश टोपे 

(E) इकबाल सिंह चहल 


5. गुजरात के मुख्यमंत्री कौन थे, जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है? 

(A) मनसुख मंडाविया 

(B) विजय रूपाणी 

(C) नितिनभाई पटेल 

(D) मफतलाल पटेल 

(E) आनंदीबेन पटेल


6. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने किस कंपनी के साथ साझेदारी में RuPay क्रेडिट कार्ड स्टैक, "nFiNi" प्लग-एंड-प्ले लॉन्च किया है? 

(A) फिशर्व इंक 

(B) फर्स्ट डाटा 

(C) एफआईएस 

(D) ग्लोबल पेमेंट्स 

(E) फिनस्ट्रा 


7. एशियन ऑर्गनाइजेशन ऑफ सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशंस (ASOSAID की विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है? 

(A) राजीव महर्षि 

(B) मनोज सिन्हा 

(C) आर के माधुरी 

(D) एसके शर्मा 

(E) जी सी मुर्मु 


8. स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन ने सितंबर के किस दिन हिमालय दिवस का आयोजन किया है? 

(A) 10 सितंबर 

(B) 08 सितंबर 

(C) 12 सितंबर 

(D) 09 सितंबर 

(E) 11 सितंबर 


9. हवा से कार्बन डाइऑक्साइड को बाहर निकालने के लिए डिज़ाइन किया गया दुनिया का सबसे बड़ा संयंत्र किस देश में शुरू हुआ है?

(A) आइसलैंड 

(B) ग्रीनलैंड 

(C) नॉर्वे 

(D) आयरलैंड 

(E) फिनलैंड 


10. किस देश ने नए पृथ्वी अवलोकन उपग्रह "गाओफेन-5 02" को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है? 

(A) रूस

(B) जापान 

(C) दक्षिण कोरिया 

(D) उत्तर कोरिया 

(E) चीन



#One Liner Current affairs in English


1. Who will take oath as the new Chief Minister of Gujarat today?

 - Bhupendra Patel.


2. Who has won the title by defeating Novak Djokovic in the US Open, becoming the 9th player in the world to win the title in the 14-year history of the US Open?

 - Daniil Medvedev (Russia).


3. Who has been appointed by the Aam Aadmi Party as its national convener for the third time in a row?

 - Arvind Kejriwal (National Convener), 

 - MD Gupta (National Treasurer), 

 - Pankaj Gupta (National Secretary).


4. Under which operation, eight Divyangs have set a new world record for reaching the maximum number of Divyangs simultaneously at Kumar Post situated at a height of 15,642 feet of Siachen Glacier?

 - "Operation Blue Freedom Expedition".


5. Who has been appointed by the Central Government as the Private Secretary to Defense Minister Rajnath Singh?

 - DM Alok Tiwari.


6. Which eminent Kashmiri writer and former secretary of the Jammu and Kashmir Academy of Arts, Culture and Languages ​​passed away at the age of 64?

 - Dr. Ajit Hajini.


7. Who has been appointed as the acting President of the Asian Olympic Council (OCA)?

 - Randhir Singh.


8. How many new cases of corona have been reported in the country in the last 24 hours?

 - 27,254 (219 deaths).


9. Which bank has appointed hockey player Rani Rampal and cricketer Smriti Mandhana as its new brand ambassadors?

 - Equiras Small Finance Bank.


10. Who has become the first woman player from Britain to win the US Open after 53 years?

 - Emma Radukanu.


11. Who has been appointed as the Regional Director of International Court of Arbitration? 

- Tejus Chauhan


12. Recently, the International Olympic Committee (IOC) has suspended which country after it failed to send delegation to the Tokyo Games?

- North Korea


13. Who is writer of the book "Haryana Environment and Pollution Code"? 

 - Dheera Khandelwal 


14. Who has been named as chairman of National Commission for Minorities? 

 - Iqbal Singh Lalpura 


15. Who was the chief minister of Gujarat, who has resigned recently?

- Vijay Rupani 


16. National Payments Corporation of India (NPCI) in partnership with which company to launch the plug-and-play RuPay credit card stack, "nFiNi"? 

 - Fiserv Inc 


17. Who has been elected as the chairman of the assembly of the Asian Organization of Supreme Audit Institutions (ASOSAI)? 

 - G C Murmu 


18. The National Mission for Clean Ganga has organized Himalayan Diwas on which day of September? 

 - 09 September


19. The world's largest plant designed to capture carbon dioxide out of the air has started in which country? 

 - Iceland


20. Which country has successfully launched new Earth Observation satellite "Gaofen-5 02"? 

 - China



#One Liner Current affairs in Hindi


1. गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में आज कौन शपथ लेंगे?

  - भूपेंद्र पटेल। 


2. यूएस ओपन में नोवाक जोकोविच को हराकर किसने यह खिताब अपने नाम कर लिया है, यूएस ओपन के 14 साल के इतिहास में वे यह ख़िताब जीतने वाले दुनिया के 9वें खिलाड़ी बन गए हैं?

 - दानिल मेदवेदेव (रूस)।


3. आम आदमी पार्टी ने लगातार तीसरी बार किसे अपना राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया है?

 - अरविन्द केजरीवाल (राष्ट्रीय संयोजक), 

 - एमडी गुप्ता (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष), 

 - पंकज गुप्ता (राष्ट्रीय सचिव)।


4. किस ऑपरेशन के तहत आठ दिव्यांगों ने सियाचिन ग्लेशियर की 15,642 फुट की ऊंचाई पर स्थित कुमार पोस्ट पर एकसाथ सर्वाधिक संख्या में दिव्यांगों के पहुंचने का नया विश्व कीर्तिमान स्थापित कर दिया है?

 - “ऑपरेशन ब्लू फ्रीडम एक्सपेडिशन” .


5. केंद्र सरकार की ओर से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

 - डीएम आलोक तिवारी। 


6. किस मशहूर कश्मीरी लेखक और जम्मू-कश्मीर कला, संस्कृति एवं और भाषा अकादमी के पूर्व सचिव का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

 - डॉ. अजीत हाजिनी। 


7. एशियाई ओलम्पिक परिषद् (OCA) का कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

 - रणधीर सिंह।  


8. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

 - 27,254 (219 मौतें).


9. हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल एवं क्रिकेट खिलाड़ी स्मृति मंधाना को किस बैंक ने अपना नया ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया गया है?

 - इक्विरास स्मॉल फाइनेंस बैंक।  


10. 53 साल बाद यूएस ओपन जीतने वाली ब्रिटेन की पहली महिला खिलाड़ी बन गयी हैं?

 - एमा रादुकानू।


11. अंतर्राष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायालय के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

 - तेजस चौहान


12. हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने टोक्यो खेलों में प्रतिनिधिमंडल भेजने में विफल रहने के बाद किस देश को निलंबित कर दिया है?

 - उत्तर कोरिया


13. "हरियाणा पर्यावरण और प्रदूषण संहिता" पुस्तक के लेखक कौन हैं?

 - धीरा खंडेलवाल


14. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे नामित किया गया है?

 - इकबाल सिंह लालपुरा


15. गुजरात के मुख्यमंत्री कौन थे, जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है?

 - विजय रूपाणी


16. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने किस कंपनी के साथ प्लग-एंड-प्ले RuPay क्रेडिट कार्ड स्टैक, "nFiNi" लॉन्च किया है?

 - फिशर इंक


17. एशियन ऑर्गनाइजेशन ऑफ सुप्रीम ऑडिट इंस्टीट्यूशंस (ASOSAI) की विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?

 - जी सी मुर्मू


18. राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने सितंबर के किस दिन हिमालय दिवस का आयोजन किया है?

 - 09 सितंबर


19. हवा से कार्बन डाइऑक्साइड को बाहर निकालने के लिए डिज़ाइन किया गया दुनिया का सबसे बड़ा संयंत्र किस देश में शुरू हुआ है?

 - आइसलैंड


20. किस देश ने नए पृथ्वी अवलोकन उपग्रह "गाओफेन-5 02" को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है?

 - चीन


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post